ESSO - Indian National Centre for Ocean Information Services

(An Autonomous Body under the Ministry of Earth Sciences, Govt. of India)

पुरस्कार

1. राजभाषा हिन्दी कार्यान्वयन रत्न सम्मान-

परिवर्तन जन कल्याण समिति, दिल्ली द्वारा तिरुवनंतपुरम, केरल में हुई त्रिदिवसीय कार्यशाला (30,31 मई एवं 1 जून 2019) में इंकॉइस को सरकारी कार्य एवं प्रचार-प्रसार व वैज्ञानिक शब्दावली में राजभाषा हिन्दी के विशेष प्रयोग के लिए 'राजभाषा हिन्दी कार्यान्वयन रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया है।

         

    1. राजभाषा प्रदीप पुरस्कार-

    दिनांक 5 जून 2018 को इंकॉइस में हुई राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में जोधपुर के विज्ञान परिषद, प्रयाग की ओर से डॉ. ओझा, पूर्व सलाहकार, एमओईएस ने डॉ. एस.एस.सी शेनॉय, निदेशक, इंकॉइस को 'राजभाषा प्रदीप पुरस्कार' से पुरस्कृत किया गया।

             


    2. राजभाषा परिषद पुरस्कार-

    दिनांक 5 जून 2018 को इंकॉइस में हुई राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में जोधपुर के विज्ञान परिषद, प्रयाग की ओर से डॉ. ओझा, पूर्व सलाहकार, एमओईएस ने श्री. के.के.वी चारी, उप प्रधान प्रशासनिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति को 'राजभाषा परिषद्' पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।



    1.हिंदी कार्यान्वयन रत्न सम्मान-

    परिवर्तन जन कल्याण समिति द्वारा दिनांक अक्टूबर 3-5, 2016 के दौरान आयोजित गोवा-अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी सम्मेलन एवं कार्यशाला, गोवा में श्री के के वी चारी , उप प्रधान प्रशासनिक अधिकारी एवं अध्यक्ष, हिंदी कार्यान्वयन समिति, ईएसएसओ-भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र, हैदराबाद को राजभाषा हिंदी में उत्ल्लेखनीय सेवाओं के लिए "हिंदी कार्यान्वयन रत्न सम्मान" से सम्मानित किया गया ।