ESSO - Indian National Centre for Ocean Information Services

(An Autonomous Body under the Ministry of Earth Sciences, Govt. of India)
मुख्य पृष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास)

राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास)

राजभाषा अधिनियम 1963 एवं राजभाषा नियम 1976 के अनुपालन के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (इंकॉइस) में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए राजभाषा कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है। विगत कुछ वर्षों से इंकॉइस में नियमित रूप से साल के हर तिमाही में हिन्दी कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के बीच हिन्दी के प्रति जागरूकता को बढ़ाना है।

तिमाही कार्यशाला के साथ-साथ राजभाषा नीति के कार्यान्वयन हेतु हर तिमाही में समिति के बैठक का भी आयोजन किया जाता है। पुस्तकालय में हिन्दी पुस्तकों की खरीदी नियमित रूप से होती है। इसके अलावा हिन्दी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

इंकॉइस के हर प्रपत्र, नामपट्ट, रबड़ की मोहरें आदि को द्विभाषिक किया गया है और राजभाषा अधिनियम 1963 के धारा 3(3) के अंतर्गत सभी दस्तावेज़ों को द्विभाषिक रूप में उपलब्ध किया जाता है। हिन्दी में प्राप्त पत्रों के उत्तर हिन्दी में ही दिया जा रहा है। इसके अलावा हर साल हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन नियमित रूप से किया जाता है, जिसमें कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन,आशु भाषण, हिन्दी में वैज्ञानिक प्रस्तुतिकरण , कविता पाठ जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं और कर्मचारियों के बच्चों के लिए कविता पाठ/कहानी पाठ प्रतियोगिता आयोजित करते है और विजेताओं को निदेशक, इंकॉइस द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है।